डिजिटल संचार निगरानी प्रणाली का किया गया प्रशिक्षण
जहानाबाद, 29 जून (पीबीएनएस): उप विकास आयुक्त जहानाबाद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में डिजिटल संचार निगरानी प्रणाली प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया। इसके अंतर्गत सभी प्रखंड समन्वयक एवं सभी पंचायत पर्यवेक्षक को डिजिटल प्रशिक्षन दिया गया।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में समुदायिक व्यवहार परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त विभिन्न प्रकार के स्वच्छता संदेशों को डिजिटल माध्यम से व्हाट्सएप के द्वारा सभी पंजीकृत घरों को भेजा जाएगा। जिसके लिए सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा अपने ग्राम पंचायतों में 250 घरों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा ।
साथ ही पंचायत स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हेतु पंचायत स्तर पर एक अलग से सभी फील्ड फंक्शनरीज का भी ग्रुप बनाया जायेगा। डीसीएमएस के चक्र को चार स्तंभ पर पूर्ण किया जाना है। 1. 250 घरों को पंजीकृत किया जाना 2. सभी 250 घरों को संदेश भेजने हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा ।
3. 25 से 30 घरों को फोन कॉल करना तथा उनका फीडबैक लेना ।
4. 25 से 30 घरों को साप्ताहिक भ्रमण करना तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु वार्तालाप किया जाना । मास्टर प्रशिक्षक पिंकु कुमार (जिला सलाहकार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधक ) ने बताया की इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समुदाय को जागृत किया जाना है, हर समुदाय तक पहुंच बनाना, और समुदाय को सहभागी बनाते हुए डिजिटल क्रांति से स्वच्छ वातावरण का निर्माण किया जाना है। प्रशिक्षक माधवेंद्र कुमार ने बताया की पूर्व में स्वच्छता संदेशों को टेक्स्ट के माध्यम से भेजा जाता था जिसमे समुदाय की सहभागिता कम थी लेकिन डी सी एम एस के माध्यम प्रशिक्षित होकर सभी पर्यवेक्षक डिजिटली साउंड हो जायेंगे तथा व्यवहार परिवर्तन में नई क्रांति आएगी। प्रशिक्षण में सभी प्रखंड समन्वयक संबधित ग्राम पंचायत के पर्यवेक्षक शामिल हुए।