नक्सलियो ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर ज़िलें के नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत 05 लाख की ईनामी पीपीसीएम एवं 01 लाख की ईनामी सीएनएम अध्यक्ष पति-पत्नि ने बीजापुर पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण…
माओवादी संगठन में दाम्पत्य जीवन, पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर किया समर्पण… वी ओ – बीजापुर ज़िले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दुवारा लगातार जनभागीदारी योजना को धरातल में उतारा जा रहा है
जिसके चलते नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीण और नक्सल विचार धारा को छोड़कर अब भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 12 माओवादियों ने किया पुलिस समक्ष समर्पण…वर्ष 2024 में अब तक 123 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, वही विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 273 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया…
संगठन छोड़ने का कारण:-
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया ।
आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया । बाइट – जितेन्द्र यादव एसपी बीजापुर के संतोष कुमार बीजापुर