February 05, 2025

Junaid Khan: फिल्म ‘लवयापा’ में एक्टिंग करने को लेकर डाउट में रहे जुनैद, फिर कैसे हुए राजी, जानिए?

February 05, 2025
1Min Read
7 Views

जल्द ही जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होगी। इस फिल्म में वह जेनरेशन जी (Gen Z) से जुड़ा किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में जुनैद खान ने बताया कि वह इस रोल को करने के लिए डाउट में रहे। जानिए क्या था वह डाउट?

1.

जल्द ही जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होगी। इस फिल्म में वह जेनरेशन जी (Gen Z) से जुड़ा किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में जुनैद खान ने बताया कि वह इस रोल को करने के लिए डाउट में रहे। जानिए क्या था वह डाउट?

जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ में उनके अपोजिट खुशी कपूर नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी यंग जनरेशन की लव लाइफ पर है। जब इस फिल्म में जुनैद को रोल ऑफर हुआ था तो वह डाउट में थे, इसे करें या ना करें? ऐसे में उनका डाउट डायरेक्टर अद्वैत ने दूर किया? इसके बाद जुनैद ने भी फिल्म करने का मन बना लिया।

जुनैद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें ‘लवयापा’ फिल्म ऑफर हुई तो वह सोच में पड़ गए कि क्या उन्हें यह किरदार करना चाहिए। दरअसल, फिल्म के किरदार और जुनैद की पर्सनालिटी बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में उन्हें लगा कि वह इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।

Leave a Comment
logo-img Town Live News

All Rights Reserved © 2025 Town Live News