Rain Advisory: नोएडा में जलभराव से बचने के लिए इन 18 जगहों से होकर न निकलें, यातायात विभाग ने जारी की सूची
यातायात विभाग की ओर से 18 जगह जिले में चिह्नित की गई हैं, जहां जलभराव की सबसे अधिक समस्या होती है। विभाग ने प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है। आइए जानते हैं उन 18 जगहों के बारे में-
गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए। आलम यह है कि कई इलाकों में घरों में पानी घुस आया और वाहन पानी में डूब गए, जिससे लोग परेशान हैं। ऐसे में यातायात विभाग की ओर से 18 जगह जिले में चिह्नित की गई हैं, जहां जलभराव की सबसे अधिक समस्या होती है। विभाग ने प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है, जिससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके।
1- महामाया फ्लाई ओवर के नीचे
2- दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 से सेक्टर 18 चढ़ने वाला लूप फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के आरंभ पर
3- दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी चढने वाला लूप
4- गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से चिल्ला की ओर उतरने वाला लूप फ्लाई ओवर की समाप्ति पर
5- खोड़ा लेबर चौक सेक्टर-58