Noida Rain - Barish- Breaking News

Rain Advisory: नोएडा में जलभराव से बचने के लिए इन 18 जगहों से होकर न निकलें, यातायात विभाग ने जारी की सूची

यातायात विभाग की ओर से 18 जगह जिले में चिह्नित की गई हैं, जहां जलभराव की सबसे अधिक समस्या होती है। विभाग ने प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है। आइए जानते हैं उन 18 जगहों के बारे में-

Noida Rain - Barish- Breaking News

गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए। आलम यह है कि कई इलाकों में घरों में पानी घुस आया और वाहन पानी में डूब गए, जिससे लोग परेशान हैं। ऐसे में यातायात विभाग की ओर से 18 जगह जिले में चिह्नित की गई हैं, जहां जलभराव की सबसे अधिक समस्या होती है। विभाग ने प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है, जिससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके।

क्रम संख्या, स्थान का नाम
1- महामाया फ्लाई ओवर के नीचे
2- दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 से सेक्टर 18 चढ़ने वाला लूप फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के आरंभ पर
3- दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी चढने वाला लूप
4- गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से चिल्ला की ओर उतरने वाला लूप फ्लाई ओवर की समाप्ति पर
5- खोड़ा लेबर चौक सेक्टर-58
6- सेक्टर 60 की ओर एलीवेटेड उतरने पर एलीवेटेड व यू-फ्लैक्स कम्पनी की ओर रार्विस रोड मिलने पर
7- यू-फ्लैक्स कम्पनी के सामने निकट सेक्टर 59 मैट्रो स्टेशन
8- शाहबेरी गांव सड़क पर दोनों ओर
9- कुलेशरा तिराहा व पुलिस चौकी से आगे दोनों ओर
10- कस्बा सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाईंट से 100 मीटर आगे ग्रेटर नोएडा

11- सुल्तानपुर गांव के सामने अण्डरपास के नीचे
12- सीआरपीएफ कैंप के सामने डीएससी मार्ग पर
13- हिंडन नदी व फूलगण्डी यू-टर्न के बीच मुख्य मार्ग पर दोनों ओर
14- चौगानपुर गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
15- निराला ग्रीन गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा

16- क्राउन प्लाजा गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
17- एक्सपोमार्ट अंडरपास
18- तिलपता गांव, कन्टेनर डिपो, डीएससी मार्ग पर
What is your reaction on this news? | इस खबर पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Share This News...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *