Latest Breaking News: Hindi- Latest Update and News All India Breaking News, Latest Update- Town Live News Town Live News - Voice Of Your Town

Rajsthan-CM: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किसानों के खातों में डाले 650 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किसानों के खातों में डाले 650 करोड़ रुपए टोंक में किसान सम्मान निधि का राज्यस्तरीय समारोह आयोजित हुआ । किसान सम्मान निधि की राशि पाकर किसान बोले भजन लाल शर्मा राजस्थान के मोदी है…

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने टोंक में आयोजित किसान सम्मान निधि योजना के राज्यस्तरीय समारोह में टोंक में प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में एक साथ 650 करोड़ की राशि हस्तांतरित करते हुए कहा कि किसान साल के 12 महीने दिन रात मेहनत करता है तभी आम आदमी की थाली में अन्न पंहुचता है इस लिए हमने जो भी वादे जनता से किये है उसे पूरा जरूर करेंगे और ईआरसीपी योजना से प्रदेश की तस्वीर बदलने के साथ ही युवाओ के सपनो के साथ कुठाराघात करने वालो को भी हम नही बख्शेंगे टोंक में आयोजित समारोह में भाग लेने आये किसानो ने मुख्यमंत्री की इस पहल के बाद कहा कि किसानों की पीड़ा समझने वाली यह सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने जो कहा वह किया है ।

BHAJAN LAL SHARMA, CM RAJASTHAN  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने पूर्व निर्धारित समय से भले ही 1 घन्टे ओर 55 मिनट की देरी से टोंक पँहुचे हो पर किसान सम्मान निधि योजना के राज्यस्तरीय समारोह में उनको सुनने को जनता बेताब थी टोंक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के साथ कि ओर कहा कि आज हमने 65 लाख किसानों के खातों में 653 करोड़ रुपये की राशि डाली है किसान अन्नदाता है और देश और प्रदेश की उन्नति तभी होगी जब किसान कि उन्नति होगी उसे उसकी फसल का पूरा दाम मिलेगा मुख्यमंत्री ने जनता से रूबरू होते हुए कहा कि में सबको प्रणाम करता हु हम सब की थाली में अन्न पंहुचाने का काम अन्नदाता करता है अब प्रदेश में हमारी डबल इंजन की सरकार बनी हमने किसानों के लिए काम करने का वादा किया था हमने काम शुरू कर दिया ओर आज टोंक की धरती से हमने किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं में लाभान्वितों से संवाद के साथ उनके लिए कुछ करने के अपने संकल्प पर अमल किया है,

 

हमने किसानों की चिंता की ओर फसल आने से पहले 125 रुपए एमएसपी को बढ़ाया, हमने 1037 करोड़ की राशि पांशनरो के खाते में डाले, हमने मोदी जी के सामने राजस्थान की बात रखी तो मोदी जी ने ईआरसीपी लागू करवाई,हमने कहा कितना भी बड़ा आदमी हो हम युवाओ के साथ कुठाराघात करने वालो को हम छोड़ने वाले नही है मुख्यमंत्री ने जनता से वादा करते हुए कहा कि में वादा करता हु ईआरसीपी आएगी और राजस्थान के 21 जिलो में पानी भी जाएगा में आपसे एक ही बात कहना चाहता हु जिसकी नही फटी पराई वह क्या जाने पीर पराई मेने किसानी की है और किसान ही किसान की ही बात पूछता है हमने 20 हजार किसानों का फार्म पौंड स्वीकृत किये है, हम किसानों को लोन देने का काम करंगे प्रदेश में 8 हजार करोड़ का बिजली में अनुदान हमने दिया है प्रदेश में पशुपालकों के लिए हमने मोबाइल वेटनरी गाड़ी सुविधा शुरू की है हमारी सरकार ने आते ही बिजली सर पल्स बनाने को एमओयू किये है वही भविष्य में बाजरे को हम एमएसपी में लेने की बात कर रहे है मुख्यमंत्री ने कहा की आप देश और प्रदेश के नागरिक है आप भी अपने पड़ोस के व्यक्ति जो केंद्र और राज्य की योजनाओं से वंचित है उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने का करे उन्होंने किसानों से वादा किया कि राजस्थान के किसानों को अब बिजली दिन में मिलेगी मेरा वादा है ।

इससे पहले समारोह को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जताया आभार ओर कहा कि 6 महीने के कार्यकाल ने 45 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की जा चुकी है पहले सरकारे चुनाव आने पर घोषणाएं करती थी भजन लाल जी ने कुर्सी पर बैठते है काम शुरु किया और ईआरसीपी को धरातल में लाने का काम मुख्यमंत्री जी ने किया है,यमुना जल समझौता भी हमारी सरकार ने किया है पेपर लीक माफियाओ को जेल भेजने का काम हमारे मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में किया गया है । वही लंबे समय बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ मंच सांझा करते हुए विशिष्ठ अतिथि किरोडी लाल मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा बड़ा संयोग था कि जब बड़ी माला पहनाई जा रही थी तो मंच पर लाल हो लाल माला में मौजूद थे ,किरोडी लाल मीणा ने मंच से भाषण में मजाकिया अंदाज में कहा मुझे हल क्यो नही दिया । किरोडी लाल मीणा ने प्रदेश सरकार के कार्यो पर कहा कि भजन लाल शर्मा जी के आने के बाद अब बीसलपुर बांध में ब्राह्मणी ओर ईआरसीपी का पानी बिसलपुर बांध में डाला जाएगा किरोडी लाल मीणा की मंच से बड़ी घोषणा बोले ऐसा बजट में होगा मुझे लग रहा है इसी बीच मंत्री किरोडी लाल मीणा ने लोकसभा चुनावों के परिणामो को लेकर अपना दर्द बयां किया बोले आपने जौनापुरिया जी को हरा दिया । वही हरीश मीणा पर कसा तंज ओर कहा की अगले पांच सालों में आपने जिसे चुना है उसका पता ओर फोन नंबर भी ले लोगे तो में राजनीति किरोडी लाल मीणा राजनीति छोड़ देगा ।

दुनिया का पहला देश है भारत जिसमे किसान सम्मान निधि योजना लागू किया और राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने किसान सम्मान निधि योजना में 2 हजार अतिरिक्त दिए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने किसानों के लिए ओर बिजली-पानी के लिए कोई काम नही किया वह आने वाले बजट पर कहा कि किसानों को ऐसा बजट मिलेगा की पूरे राजस्थान के किसानों के चेहरे पर खुशी का जाएगी ,पहले टोंक के किसान आंदोलन करते थे अब 13 जिलो के हर बांध में पानी पंहुचाने का काम हमारी सरकार करेगी,बिजली ,पानी और किसान के लिए सब अच्छा होगा । देश का पहला राज्य है राजस्थान जिसमे 38 थानेदार जेल में है अब बड़ी मछलियों सफेद कपड़े वालो का भी नंबर आने वाला है । इससे पहले टोंक पंहुचने पर हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का मंत्री कन्हैया लाल चौधरी,

मंत्री हीरा लाल नागर, मंत्री गौतम दक ,बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता सहित प्रदेश भर से आये नेताओ ओर कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया और मुख्यमंत्री ने टोंक पंहुचकर सबसे पहले पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कल्पव्रक्ष का जोड़ा लगाया उसके बाद मंच पर पंहुचकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया वह टोंक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के 65 लाख किसानों के खातों में 650 करोड़ राशि डाली ओर यह पहला मौका था जब एक साथ किसी सरकार ने 650 करोड़ की राशि किसानों के खातों में डाला वह डिजिटल इंडिया का राजस्थान में पहला मामला इसी दौरान मुख्यमंत्री ने 51 नई महिला सोसायटियों के खातों में 3-3 लाख रुपये की राशि डाली गई तो मंच पर लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित वह राज्य सहकार बीमा योजना की 10-10 लाख की राशि के चेक दिए गए इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य भर के किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों से संवाद किया ।

What is your reaction on this news? | इस खबर पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Share This News...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *