MSME जागरुकता कार्यक्रम
वाराणसी में एमएसएमई स्कीम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे उद्यमियों और नए उद्यम लगाने वाले युवाओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एमएसएमई पॉलिसी 2022 के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें सरकार द्वारा उद्यमियों को कई तरह की चीजों पर सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने एमएसएमई पॉलिसी 2022 के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बारे में उद्यमियों से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सरकार नए उद्योग लगाने को लेकर उद्यमियों को 25 से लेकर 35% तक की सब्सिडी दे रही है।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने बताया कि कृषि के बाद एमएसएमई उद्योग रोजगार देने का सबसे बड़ा माध्यम है ।